अगर आपको कोई कहे की एक लाख में आपको महंगी जेगुआर गाडी मिल रही है तो आप विश्वास नहीं करोंगे पर हम आप से मजाक नहीं कर रहे आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे है जिस से चालीस लाख से ऊपर की गाडी मात्र एक लाख में मिल जाएँगी .तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढिये क्योकि हम आपको बताने वाले है की आपको एक लाख में कैसे मिल सकती है नयी गाडी .
दरसल दिल्ली में कई ऐसे गाडियों का बाजार है जहा आपको नयी गाड़ी थोड़े से किलोमीटर चली हुई मिल सकती है ,एक तो सरकार ने पुराने इंजन वाली गाडियों को बंद कर दिया है क्योकि वो परदुषण ज्यादा करती है .तो इसलिए लोगो ने पुराने इंजन वाली गाडी कुछ ही किलोमीटर चला कर बेच दी है जो की बहुत ही कम कीमत में दिल्ली में मिल सकती है .
अब आप सोच रहे होगे की ये गाडी कहा से मिल सकती है तो हम आपको बता दे की कई वेबसाइट है जैसे की कार 24 जैसे कंपनी ग्राहक से गाडी अच्छी कंडीशन में लेती है और उनकी पूरी जाच पड़ताल करके खरीद लेती है और फिर उनको आगे सेल करती है .और भी कई प्राइवेट बेचने वाले है जो की सेकंड हैण्ड गाडी अच्छी कंडीशन में सेल करते है .