बॉलीवुड क्वीन कंगना रानावत इस समय सुर्खियों में है क्योकि उन्होंने बॉलीवुड में हो रहे गलत काम के प्रति आवाज़ उठाई है ,और इसके कारन ही उन्हें कई समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है .महाराष्ट्र सरकार भी उनके खिलाफ है और उन्होंने उनका मुंबई वाला ऑफिस भी तुडवा दिया .पर कंगना को इस से कोई फरक नहीं पड़ता क्योकि कंगना तो जन्नत में रहती है और उस जन्नत का नाम है मनाली जहा उनका एक आलिशान बंगला है जो की चारो तरफ से पहाड़ो से घिरा हुआ है .और आप को ये बता दे की उनके इस बंगले की कीमत कम से कम तीस करोड़ रुपये है .
कंगना का ये बंगला चारो तरफ से पहाड़ो स घिरा हुआ है और इस बंगले से बहुत ही खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलते है .उन्होंने ये बंगला बहुत ही मॉडर्न तरीके से बनाया हुआ है .और कंगना के इस बंगले में कम से कम 8 बेडरूम है और इसमें जयपुर टाइप की नक्काशी की हुई है और यहाँ से कुदरत के नज़ारे लिए जा सकते है .
कंगना ने इस घर को 2018 में बनवाया था और इस घर का लुक दुबई टाइप का है ,इस घर में सजावट का समान दुसरे राज्यों से मंगवाया गया था साथ ही साथ घर के ऊपर जो रूफ है वो ग्लास का बना हुआ है .कंगना ने ये जमीन दस करोड़ रुपये में लिया था ,और इस घर को देख कर लगता है की इस घर में रहना का मजा ही कुछ और है .