सोशल मीडिया पर तनिष्क का बॉयकॉट क्यों हो रहा है ? जाने पूरा वायरल सच:
देश के मशहूर ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क के प्रमोशन के लिए जारी एक नए विज्ञापन ने हंगामा खड़ा कर दिया है. लोगों का सोशल मिडिया पर तनिष्क के खिलाफ इस कदर गुस्सा फूटा कि तनिष्क को अपना विज्ञापन हटाना पड़ गया. वीडियो सामने आते ही लोगों ने ट्विटर पर तनिष्क को ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसके पीछे कारण ये था कि विज्ञापन में हिंदू लड़की का मुस्लिम लड़के से विवाह दिखाया गया है. बस इसी गुस्से का ये असर हुआ कि ट्विटर पर #BoycottTanishq & #Boycott_Tanishq ट्रेंड करने लगा, हालांकि विवाद बढ़ने के बाद तनिष्क ने वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिया.
क्या है तनिष्क के विज्ञापन में
तनिष्क के विज्ञापन में एक हिंदू महिला को दिखाया गया है, जिसकी मुस्लिम परिवार में शादी हुई है. वीडियो में इस महिला की गोदभराई की रस्म दिखाई गई है. वीडियो में दिखाया गया है कि मुस्लिम परिवार हिंदू कल्चर के हिसाब से सभी रस्मों को करता है. अंत में प्रेग्नेंट महिला अपनी सास से पूछती है कि “मां ये रस्म तो आपके घर में होती भी नहीं है न ?” इस पर उसकी सास जवाब देती है कि “पर बिटिया को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है न ?” वीडियो में हिंदू-मुस्लिम परिवार को एकजुट दिखाने की कोशिश की गई है.
लोगों को पसंद नहीं आया वीडियो तो तनिष्क के प्रवक्ता ने क्या कहा ?
वीडियो सामने आने के बाद तनिष्क को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा और उसके बायकॉट की बात करने लगे. लोगों ने हिंदू-मुस्लिम के बारे में बात करते इस विज्ञापन को पसंद नहीं किया और इसे लव-जिहाद को बढ़ावा देने वाला करार दिया. ट्विटर पर तनिष्क के खिलाफ मुहिम शुरू हो गई और लोग तनिष्क के गहने ना खरीदने की बात करते हुए इसे बायकॉट करने की मांग करने लगे. तनिष्क के प्रवक्ता ने इस पूरे मामले पर कहा है कि हमें बहुत दुख है कि अनजाने में भावनाओं को ठेस पहुंची. हम आहत भावनाओं और अपने कर्मचारियों, पार्टनरों व स्टोर स्टाफ की भलाई के मद्देनजर इस विज्ञापन को वापस लेते हैं.
अंग्रेजी के मशहूर लेखक चेतन भगत ने तनिष्क के विवादित विज्ञापन का समर्थन किया है. विज्ञापन का विरोध करने वालों पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि इनमें से ज्यादातर लोग तनिष्क की ज्वेलरी खरीद तक नहीं पाएंगे. उनके इस ट्वीट पर यूजर्स अब उन्हें ट्रोल करने लगे, वहीं कुछ यूजर्स उनका समर्थन भी कर रहे हैं. देखते ही देखते, चेतन भगत ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे हैं.
क्या लिखा है चेतन भगत ने
चेतन भगत ने तनिष्क से विरोध की परवाह न करने की अपील करते हुए ट्वीट किया, ‘डियर तनिष्क, आप पर हमला करने वाले ज्यादातर लोग आपको किसी भी तरह अफोर्ड नहीं कर सकते हैं और उनकी यह सोच इकॉनमी को ऐसी जगह पर पहुंचा देगी कि जल्द ही उनके पास नौकरियां नहीं होंगी और इस तरह वे भविष्य में भी तनिष्क से कुछ भी खरीदने के काबिल नहीं रहेंगे. उनके बारे में फिक्र मत करो.
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में स्वरा भास्कर ने तनिष्क पर निशाना साधते हुए कहा है कि इतनी विशाल कंपनी और इतनी ढीली रीढ़ की हड्डी ?